Chhath pooja:आज देश और विदेश में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

Chhath pooja: देश और विदेश में  धूमधाम से मनाया गया,

आज सुबह से ही देश के प्रत्येक घाटों, नदियों,तालाबों आदि पर लोगों का हुजूम उमड़ने लगा महिलाएं,बच्चे,बुढ़े सभी एकत्र होने लगे,पुरुष अपने अपने सिर पर chhathi मैया को चढ़ाने के लिए डलवा में फल,फूल,भोजन,  पकवान और भी पूजा सामाग्री लेकर पहुचे, जहां पर बहुत सारी तैयारी पहले से ही बनी हुई थी जिसमें गाना-बजाना,साज-सजावट बहुत ही सुंदर मनोरम दृश्य था जैसे लग रहा था कि सूर्य देव के कुल में हम सब आ गए हैं| 

सूर्य देव भी बहुत मुस्कराते हुए निकल रहे थे लोगों ने उन्हें सादर प्रणाम किया और महिलाएँ पूजा अर्चना शुरू की, लोगों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी, कोई selfie ले रहा था तो कोई वीडियो बना रहा था|

कोई किसी पर comment मार रहा था बच्चे और ही ज्यादा खुश थे बहुत ही सुंदर बारात थी जहां हर कोई खुश था महिलाएं विधि विधान से पूजा करने में व्यस्त थी पुरुष भी उनका साथ दे रहे थे बच्चे तिलक लगवा रहे थे माताएँ नाक से लेकर पूरा माँग सिंदूर से भरी हुई थी बड़ा ही सुन्दर नजारा देखने को मिल रहा था|

सच कहूँ तो इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार हम सभी को रहता है और यह त्योहार देश हो या विदेश उत्तर भारत के लोग जहां भी है वही पर धूमधाम और तत्परता से मनाते हैं,और छठी मैया से प्रार्थना करते हैं कि वो हमारे बच्चे,माता-पिता,जीव-जंतु सभी प्राणियों पर कृपा दृष्टि बनाये रखें|

जय छठी मैया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.