Mosquito:मच्छरों से छुटकारा कैसे पाएं

Mosquito:मच्छरों से छुटकारा कैसे पाएं

1. Mosquito sticks-

sukun या कई और mosquito sticks आ रही है मार्केट में जिनको आप आसानी से कहीं से भी खरीद सकते है इसे आप शाम होते ही या जब जरूरत हो जला दे औऱ 15 मिनट में ही सारे मच्छर जमीन पर बेहोश होकर गिर जाएंगे और आप झाड़ू लगाकर बाहर निकाल सकते है सभी मच्छर को यह बहुत ही कारगर जुगाड़ है जिसे मैं स्वयं use करता हूँ। 


https://punchuuu.blogspot.com/

2. मच्छरदानी-

यह जुगाड़ परंपरागत है जो कि सदियों से उपयोग होते आ रहा है और यह काफी कारगर उपाय है जिसका कोई side-effect नहीं है।

3. साफ़-सफ़ाई-

आप अपने घर और आसपास की जगह पर साफ़ सफाई करके,कहीं भी जमा हुए पानी को तुरंत साफ़ करके क्लोरीन का छिड़काव करके मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।

4. लिक्विड का इस्तेमाल-

बंद जगह पर या घर के अंदर electric liquid का इस्तेमाल भी किया जा सकता है परंतु इसके लिए बिजली होना अत्यंत आवश्यक है।

5. रख-रखाव-

आपको हमेसा पूरे शरीर को ढक कर रखना चाहिए जिससे मच्छरों का संपर्क कम से कम हो पाये और आपको immunity strong रखने के लिए तुलसी की चाय और गर्म पानी की अधिक सेवन करना चाहिए साथ ही साथ आपको बॉडी अच्छे से धोना और नहाना भी चाहिये।

Note-

Finally आपको बदलते मौसम के दौरान बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता जिससे कि आप viral fever और dengue जैसी बीमारी से बच सकें क्युकी डेंगू होने पर platelets level एकदम कम हो जाएगा और आपको की जरूरत भी पड़ सकती है इसलिए सावधान रहें और स्वस्थ रहे यही हमारी प्रार्थना है आपसे,यदि लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक भी पहुंचाये,
धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.