Home Remedy for Piles in Women:क्या बवासीर 100% ठीक हो सकता है

क्या बवासीर 100% ठीक हो सकता है?

इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि कैसे हम बवासीर पर विजय पा सकते है मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि ये हमारे शरीर के बहुत बड़ा दुश्मन जो ना चैन से बैठने देता है ना ही चैन से सोने देता है इसपर विजय पाने के लिए हमें बहुत प्रयत्न करना पड़ता है, जो कि मैं स्वयं के अनुभव से बता रहा हूँ।


https://punchuuu.blogspot.com/

बवासीर के प्रकार:

बवासीर 2 प्रकार का होता है खूनी वा बादी बवासीर,

बवासीर के लक्षण:

यह गूदा द्वार में खुजली और हल्की दर्द सुरू होगी जो कि मल त्याग के बाद या हमेसा भी हो सकता है इसके बाद महाशय के अंदर बाहर दाने या गांठें भी हो जाती है 
अंदरूनी बवासीर में आपको मल त्याग के समय काफी दर्द होगा औऱ मल के साथ खून की बूंदे वा पस भी आता है,इसके बाद आपको थोड़ी या पूरा दिन दर्द महसूस होगा,बीमारी ज्यादा हो जाने पर बैठने दर्द और खडे होने में बड़ी तकलीफ देगा।

उपचार:

इसके लिए आपको सबसे पहले गर्म पानी से सिकाई करना चाहिए या आप sits bath भी ले सकते है टब में गर्म पानी भरकर उसमे बैठ सकते हैं जिससे दर्द में आराम मिलेगा औऱ bacteria आदि खत्म हो जाएंगे और इसके बाद आपको 5ml की बिना niddle की syringe के माध्यम से jatyadi तेल जो कि पंसारी या मेडिकल स्टोर से खरीद कर उसमे आधा नारियल का तेल मिलाकर रात में सोने से पहले गुदा मार्ग से अंदर spray करना है जिससे lubrication पूरी तरह से हो जाएगा इसके  साथ ही आपको दिन 2 से 3 बार उंगली से गुदा के अंदर वा बाहर तेल लगाना है और मालिश करना है जिससे सुबह मल बहुत ही shoft निकलेगा।

Medicine/दवाई:

इसके साथ आप मेडिकल स्टोर से दर्द की दवा ले सकते है यदि दर्द हो तो,इसके साथ आपको रात में सोने से पहले कब्ज की कोई चूर्ण जरूर खानी है जिससे हर दिन पेट साफ होगा,आपको ज्यादा से पानी पीना है दिनभर,और फल का सेवन,भोजन में सलाद का सेवन,अधिक मात्रा में करना है जिससे फाइबर की कमी ना हो शरीर में,

परहेज:

मांस,मदिरा,धूम्रपान,coffee,चाय,हाईप्रोटीन खाद्य पदार्थ,मैदा से बने पदार्थ,ज्यादा तेल मसाले,आदि चीजों के सेवन से बचना है।

निष्कर्ष:

ऊपर बताये गये नियमों को आप लगातार 3 महीने करेंगे तो आपका बवासीर जिंदगी भर के लिए सही हो जाएगा,एक चीज का विशेष ध्यान देना है कि आपका पेट नियमित साफ होना चाहिए 
जब भी लगे कि कब्ज की समस्या है तो रात को आप कब्ज की चूर्ण गर्म पानी से अवश्य खाएँ,जब ठीक लगे तो बंद करदे ऐसा करते रहेंगे तो आपका कब्ज भी ठीक हो जाएगा और बवासीर भी,याद रहे कि बवासीर,कब्ज की वजह से ही होता है।
"पेट सफा हर रोग दफा"

नोट-

यदि आराम न मिले तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.